कोरोना संकट दौरान पंजाब में आज हुई JEE की परीक्षा, कई विद्यार्थियों ने किया था विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 06:06 PM (IST)

बठिंडा (कुनाल बांसल): कोरोना काल के दौरान आज देश भर में जेईई  मेन की परीक्षा शुरू हो गई है, जो 6 सितंबर तक चलेगी। बठिंडा में भी के जेईई  मेन विद्यार्थी अलग -अलग जिलों से परीक्षा देने पहुंचे। जानकारी मुताबिक सरकार के दिशा-निर्देश के चलते हर विद्यार्थी के मुंह पर मास्क लगे हुए थे और सैनिटाइज़ भी हर किसी के पास उपलब्ध थे। सामाजिक दूरी का भी ख़्याल रखते हुए परीक्षा करवाई गई।

विद्यार्थियों के मुताबिक इन परीक्षा को लेकर विरोध भी हो रहा है परन्तु वह ख़ुश हैं कि उनके पेपर हो रहे हैं क्योंकि वह पेपर की तैयारी भी लगातार कर रहे थे। विद्यार्थियों ने कहा कि कोरोना का पता नहीं कब तक चलता रहेगा परन्तु इसी कारण परीक्षा लेट हो रही थी, जिस कारण समय भी बर्बाद हो रहा था। कोरोना को लेकर पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं। सामाजिक दूरी बना कर ही परीक्षा करवाई गई है। 

Tania pathak