JEE Main: अप्रैल और मई सैशन की रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होंगी परीक्षाएं

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): ज्वाइंट एंट्रैंस एग्जाम (जे.ई.ई.) मेन के अप्रैल और मई सैशन परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) की ऑफिशियल वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि अप्रैल सैशन में सिर्फ पेपर-1 का ही आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार बी.ई./बी.टैक. कोर्सेज में दाखिला चाहते हैं, वे इंजीनियरिंग एंट्रैंस एग्जाम जे.ई.ई. मेन के पेपर-1 में शामिल होंगे। वहीं, एजैंसी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जे.ई.ई. मेन पेपर 2 (बी-आर्क) और (बी-प्लानिंग) का आयोजन अप्रैल सैशन में नहीं किया जाएगा।

जे.ई.ई. मेन 2021 की अप्रैल सैशन की परीक्षाएं 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएंगी, जबकि मई सैशन की परीक्षाएं 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को कराई जाएंगी। उक्त परीक्षाएं देश के विभिन्न केंद्रों पर एक साथ आयोजित की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News