JEE मेन में रुकावट नहीं बनेगा Agneepath को लेकर हो रहा विरोध, समय पर होगा Exam

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 01:28 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): जे.ई.ई. मेन 2022 परीक्षा का आयोजन 23 जून से 29 जून तक होने जा रहा है।

केंद्र सरकार की सेना भर्ती में अग्‍निपथ स्‍कीम को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच नैशनल टैस्‍ट‍िंग एजैंसी, एन.टी.ए. ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इन प्रदर्शनों की वजह से जे.ई.ई. मेन 2022 परीक्षा के शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी परीक्षा पोस्‍टपोन नहीं की जाएगी। ऐसे में छात्रों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एन.टी.ए. द्वारा आज एडमिट कार्ड जारी करने की उम्‍मीद की जा रही है।

जे.ई.ई. मेन 2022 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वैबसाइट से अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से डाऊनलोड कर पाएंगे। एन.टी.ए. जे.ई.ई. मेन 2022 परीक्षा का आयोजन देश के 501 शहरों में होगा। वहीं देश के बाहर 22 शहरों में परीक्षा आयोजित होगी।

Content Writer

Vatika