JEE Main की परीक्षा कल से, जानिए इस संबंध में जारी हुई विशेष गाइडलाइंस

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 11:03 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): जे.ई.ई. मेन-2021 मार्च सैशन की परीक्षा का आयोजन 15 से लेकर 18 मार्च के बीच होगा। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वैबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कोविड को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह ही दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन किया जाएगा।

इस बार परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए एन.टी.ए. 40 हजार जैमर व 8000 से अधिक सी.सी.टी.वी. का प्रयोग कर रही है। परीक्षा में 30 छात्रों पर एक जैमर होगा। इसके अलावा केंद्र में परीक्षा शुरू करने से पहले सिक्योरिटी और इंटरनैट थ्रैट भी जांचा जाएगा। उधर, एन.टी.ए. मुख्यालय में सर्वर रूम, निगरानी रूम, पर्यवेक्षक रूम आदि का निरीक्षण करेंगे। एन.टी.ए. 150 पैरामीटर पर आधारित परीक्षा में देश के विभिन्न सैंटरों में प्रश्न पत्र भेजने में इंटरनैट का प्रयोग नहीं करेगा। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित तो है पर ऑनलाइन नहीं। प्रश्न पत्र सैंटर में पहुंचने के बाद किस परीक्षार्थी के लॉग इन से लेकर प्रश्न कितनी बार खोला गया, इसकी जानकारी होगी।

परीक्षा के संबंध में विशेष गाइडलाइन्स

- मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनने होंगे।
- पारदर्शी पीने के पानी की बोतल ला सकेंगे।
- 50 एम.एल. का निजी हैंड सैनिटाइजर लाने की अनुमति होगी। बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।
- नकल रोकने के लिए मैटल डिटैक्टर से छात्रों की जांच होगी। इसलिए वे किसी भी प्रकार की धातु आदि से बने उत्पाद को अपने साथ न लाएं। मैटल डिटैक्टर दूर से जांच करेगा, इस दौरान छात्र के सीधे सम्पर्क में कोई नहीं होगा।
- परीक्षा से संबंधित दस्स्तावेज एडमिट कार्ड, सरकार द्वारा अधिकृत फोटो पहचान पत्र आदि।
- परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल-कुर्सी, कम्प्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले भी सैनिटाइज किया जाएगा।
- कॉरिडोर में रूम नंबर बड़े अक्षरों में लिखे होंगे, ताकि छात्र को तलाशने में परेशानी न हो।
- परीक्षा केंद्र में ब्लूटुथ, वाई-फाई की जांच होगी। इसके बाद एन.टी.ए. जैमर का प्रयोग करेगा।
- एक कमरे में 12 छात्र होंगे। 2 छात्रों के बीच 2 कम्प्यूटर खाली रहेंगे।
 

Content Writer

Tania pathak