भाखड़ा नहर में गिरी जीप, बाल-बाल बचे 2 युवक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:12 PM (IST)

समाना (शशिपाल/अशोक): समाना-पटियाला सड़क पर शहर के एंट्रेंस पर स्थित भाखड़ा नहर के पुल नजदीक 2 युवकों सहित एक तेज गति बोलैरो अचानक भाखड़ा नहर में गिर जाने का मामला सामने आया है। इसमें सवार युवकों को वहां मौजूद कुछ तैराक युवकों व राहगीरों द्वारा भाखड़ा नहर से बाहर निकाल लिया गया जबकि बोलैरो को बाहर निकालने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी और जान-माल के नुकसान से बचाव हो गया।
सुखविंदर सिंह निवासी गांव खेड़की सहित अन्य रहागीरों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद बोलैरो में सवार प्रभ सिंह एवं सतनाम सिंह निवासी गांव फतेह माजरी जो पटियाला की ओर से सामाना आ रहे थे कि भाखड़ा पुल के नजदीक बोलैरो की रफ्तार तेज होने कारण घबराहट से अचानक हैंड ब्रैक लगा दिए जाने कारण गाड़ी बेकाबू होकर भाखड़ा नहर में गिर गई। बोलेरो में सवार दोनों नौजवानों द्वारा शोर मचाए जाने पर राहगीरों ने तुरंत नहर में कूद कर दोनों नौजवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कई लोगों ने इसे युवाओं द्वारा की जा रही स्टंटबाजी का परिणाम बताया। उल्लेखनीय है कि नहरी विभाग द्वारा कई दिनों से नहर की मुरम्मत कार्य चलते होने कारण पानी का स्तर काफी कम किया हुआ था जिससे गंभीर दुर्घटना के बावजूद बचाव रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here