इंटरनेट के जरिए जाह्नवी को मिल रही जान से मारने की धमकी, कन्हैया को दे चुकी हैं चैलेंज

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 12:39 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): भारत की बेटी के नाम से जानी जाने वाली जाह्नवी बहल को फेसबुक पर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में थाना डिविजन नं. 8 की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आई.टी. एक्ट के अधीन एफ.आई.आर. दर्ज की है।


 
पुलिस को दी शिकायत में बहल ने बताया कि इंटरनेट के जरिए दुनिया भर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिससे वह मानसिक तौर पर परेशान हो गई। इसी बात से तंग आकर डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा और पुलिस कमिश्नर डॉक्टर सुखचैन सिंह गिल को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई गई। बहल ने पुलिस से फेसबुक पर मैसेज भेजने वाले सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। 



कौन है जाह्नवी
गौरतलब है कि लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी सबसे पहले कन्हैया कुमार को खुली बहल के लिए चुनौती देने के बाद चर्चा में आई थी। जाह्नवी बहल ने कन्हैया कुमार को स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के मुद्दे पर खुली बहस के लिए 23 मार्च, 2016 को शहादत दिवस पर हुसैनीवाला बॉर्डर पर आने का न्योता दिया था। 

Vatika