संगरूर: लोगों को जागरूक करने आया जिन्न्ह

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 02:04 PM (IST)

संगरूर(राजेश कोहली): प्लास्टिक के प्रयोग से कई बीमारियां फैलती हैं। इसके बावजूद प्लास्टिक की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसका प्रयोग न करने के लिए सरकार की तरफ से भी कई मुहिमें चलाई जा रही हैं। ऐसे में संगरूर के रेलवे स्टेशन पर भी प्लास्टिक का जिन्न्ह लोगों को अपने साथ हो रही बीमारियों से जागरूक करवा रहा है। 

बता दें कि नाटक पेश करने वाले सभी नौजवान रेलवे कर्मचारी हैं, जो जगह-जगह जाकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यह मुहिम रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई है। नाटक पेश करने वाली टीम के मैंबर ने बताया कि प्लास्टिक बनाने वालों ने प्लास्टिक की खोज तो कर ली लेकिन इसे खत्म करने का कोई हल नहीं किया। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की है।

नाटक देखने वाले लोगों ने भी ऐसे नाटकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें इनका सहयोग करना चाहिए। प्लास्टिक कभी न खत्म होने वाली वस्तु है और यह सब से ज्यादा खतरनाक बीमारियों को न्योता दे रही है। देश में बेशक प्लास्टिक को बैन किया गया है लेकिन अभी भी इसके इस्तेमाल ने सब को चिंता में डाल दिया है।

Edited By

Sunita sarangal