नौकरी के चाहवान युवा नोट कर लें Date, मिला सुनहरा मौका

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 04:02 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन, विनोद): जिला गुरदासपुर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए थर्ड आई प्रोजैक्ट द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 28 अक्तूबर को जिला रोजगार ब्यूरो, गुरदासपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि बेरोजगार इच्छुक युवक और युवतियां इस रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

थर्ड आई प्रोजेक्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह ने बताया कि पहले चरण में लगभग 300 युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इन युवाओं को कंपनियों द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण और सभी प्रकार की कौशल शिक्षा प्रदान की जाएगी। भर्ती किए गए युवाओं को उनके घर के नजदीक 20 किलोमीटर के दायरे में नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे वे 10,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह तक कमा सकेंगे। इच्छुक युवा जिला रोजगार अधिकारी प्रशोतम सिंह चिब्ब, जिला गाइडैंस काऊंसलर परमिंदर सिंह सैनी से संपर्क कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash