ज्वाइंट फोरम ने की बिजली मंत्री गुरप्रीत कांगड़ के साथ मीटिंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:51 PM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाब राज्य बिजली निगम के प्रमुख संगठनों पर आधारित ज्वाइंट फोरम ने आज पंजाब के बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के साथ मीटिंग की। गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने बिजली मुलाजिमों की कई अहम मांगें मानने का ऐलान किया, जिसके चलते बिजली मुलाजिमों ने आज बिजली मंत्री के गांव कांगड़ में होने वाला धरना स्थगित कर दिया है।

ज्वाइंट फोरम के नेता करमचन्द भारद्वाज ने कहा कि बिजली मंत्री ने बिजली निगम मैनेजमैंट को 23 वर्षीय तरक्की देने और कई अन्य मांगों को निपटाने के फरमान जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि थर्मलों के मुद्दों पर भी बिजली मंत्री ने मुख्यमंत्री पंजाब के साथ बातचीत करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक बिजली निगम मैनेजमैंट अपना सर्कूलर लिखित रूप में जारी नहीं करती, तब तक हड़ताल रद्द नहीं की जाएगी, परन्तु आज 21 सितंबर को बिजली मंत्री के गांव में होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है।
 

Des raj