जोशी अस्पताल पर कभी भी गिर सकती है गाज, नगर निगम ने पुलिस कमिश्नर से की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 01:38 PM (IST)

जालंधरः कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल के साथ लगते प्लाट में कमर्शियल इमारत व बेसमैंट की खुदवाई दौरान नजदीकी घरों में दरारें आ गई थी जिस कारण इलाकावासियों में दहशत का माहौल था जिसके चलते जोशी अस्पताल पर नगर निगम कमिश्नर की तरफ से बड़ी कार्यवाही की गई है और जवाब दिया है कि जोशी अस्पताल का नक्शा पहले पास किया गया था परंतु उसकी इस लापरवाही के चलते यह नक्शा रद्द कर दिया गया है और कभी भी इस अस्पताल पर गाज गिर सकती है। नगर निगम ने पुलिस कमिश्नर को जोशी अस्पताल के खिलाफ सख्त स्टैंड लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के इस स्कूल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, तस्वीरों में देखें कैसे जान बचाकर भाग रहे Students

आपको बता दें कि कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल के साथ लगते प्लाट में कमर्शियल इमारत के निर्माण के लिए चल रही बेसमैंट की खुदवाई दौरान नजदीकी आधी दर्जन से अधिक इमारतों में दरारें आने की सूचना मिली थी जिस कारण साथ लगती कलपा फार्मेसी कॉम्प्लेक्स में बनीं कोठियों के मकान मालिकों और पी. एंड टी. कालोनी के निवासियों में दहशत का माहौल बना गया था। जहां तक कि एक कोठी को डिच मशीन का सहारा देकर बचाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila