जालंधर में पत्रकार पर हमला, बोला—नशे की खबर छापी तो... सरेआम दी यह धमकी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:07 PM (IST)
जालंधर (कशिश): पब्लिक इंटरेस्ट की खबरें लिखने वाले एक स्थानीय पत्रकार के साथ कल रात ढन्न मोहल्ला के पास दशहरा ग्राउंड के नजदीक कथित तौर पर मारपीट और धमकाने की घटना हुई। पत्रकार ने आरोप लगाया कि हमलावर ने उसे नशे और गैर-कानूनी गतिविधियों की खबरें न लिखने के लिए मारा-पीटा और कहा कि अगर उसने फिर ऐसी खबरें छापीं तो वह गैंगस्टर भेजकर उसके घर गोलियां चलवा देगा।
घटना के बारे में पत्रकार ने बताया कि हमलावर की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो रस्ते मोहल्ले व किश्नपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। पत्रकार के अनुसार राहुल के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में नशा, मारपीट व अन्य मामलों के पर्चे दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। पिछले दिनों राहुल की ओर से जालंधर सैंट्रल के वर्तमान कौंसलर के घर गोलियों के माध्यम से धमकी देने वाली खबर भी खूब वायरल हुई थी — ऐसे संदर्भ में स्थानीय समुदाय में उसके रवैये को लेकर पहले से चिंता रही है।
घटना का मौका और पत्रकार की बातों के अनुसार हमला रात के समय दशहरा ग्राउंड के पास हुआ। पत्रकार का कहना है कि वह क्षेत्रीय रिपोर्टिंग कर रहा था तभी राहुल ने उसे बीच सड़क रोककर पहले गोलियां चलवाने की धमकी दी और फिर थप्पड़-लाठियों से हमला कर दिया। पत्रकार ने यह भी कहा कि हमले के बाद उसने भय के कारण सुरक्षा की गुहार लगाई और संबंधित जांच की मांग की है।
स्थानीय निवासी और अन्य पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की है और कहा कि स्वतंत्र समाचार कवरेज और पब्लिक इंटरेस्ट की खबरें सुरक्षित रहना चाहिए। "पत्रकारों को सच्चाई बताने पर डरना नहीं चाहिए," एक स्थानीय पत्रकार ने अनुरोध पर नाम न बताने की शर्त पर कहा। कई लोगों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
समुदाय की प्रतिक्रिया और चिंताएं
स्थानीय लोग चिंतित हैं कि यदि ऐसे दबाव और धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पत्रकारों की आत्म-संयमित रिपोर्टिंग और सार्वजनिक हित की खबरों पर रोक लग सकती है। नशे व गैर-कानूनी गतिविधियों पर रिपोर्टिंग अक्सर संस्थागत और सामाजिक बदलाव के लिए जरूरी होती है — इसलिए हमलावरों के प्रताड़ित करने से सच्चाई उजागर होने में बाधा आती है।
आगे क्या हुआ — मांग और संभावित कार्रवाई
घटना के प्रमाण और पीड़ित द्वारा दी जाने वाली उनकी शिकायत के आधार पर स्थानीय प्रशासन/पुलिस से त्वरित जांच और आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की आशा है। स्थानीय पत्रकार संगठन और समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा और निर्भीक रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

