190 करोड़ की हेरोइन मामले में खुलासा, बताया अफगानिस्तान से पंजाब तक Drugs का सफर

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 10:31 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): गुजरात में 190 करोड़ की हेरोइन के साथ जिला पुलिस की ओर से पहले से गिरफ्तार 3 आरोपियों के मामले में अब गुजरात ए.टी.एस. द्वारा 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनको पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर नवांशहर लाई है जबकि एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। ट्रांजिट रिमांड पर लाए आरोपियों से पुलिस ने 77 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की है। उक्त आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 

एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से एक ट्रक में लाई जा रही 38 किलो हेरोइन के साथ ट्रक चालक कुलविंदर राम उर्फ किंदा तथा बिट्टू को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों की जांच के आधार पर पुलिस ने एक अन्य आरोपी सोमनाथ उर्फ बिक्को निवासी गांव करावर (बलाचौर) को गिरफ्तार किया था। हेरोइन की उक्त खेप गुजरात के कच्छ क्षेत्र से लाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर जिला पुलिस की एक टीम डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में कच्छ (गुजरात) भेजी गई थी जहां से पुलिस ने हेरोइन की डिलीवरी देने के आरोपी जट्ट हमदा हरुन तथा जट्ट उमर कमीशा को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है। पहले से गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी मिली थी कि खेप लाते समय दोनों आरोपियों को सोनू खत्री ने 90 हजार रुपए की ड्रग मनी भेजी थी।

पाक नशा तस्करों के साथ मिल कर सोनू खत्री चला रहा गिरोह

एस.एस.पी. मीणा ने बताया कि गुजरात से गिरफ्तार करके लाए गए आरोपियों ने बताया कि राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री के पाक के नशा तस्करों के साथ संबंध हैं। माना जा रहा है कि हेरोइन की खेप अफगानिस्तान से पाक व गुजरात के रास्ते पंजाब में पहुंच रही है जबकि राजेश उर्फ सोनू खत्री विदेश से एप द्वारा इस धंधे को चला रहा है। मुख्य आरोपी सोनू खत्री पर विभिन्न थानों में एन.डी.पी.एस. व कत्ल के मामलों सहित 20 मामले दर्ज हैं। आरोपी कुलविन्द्र राम उर्फ किंदा पर एन.डी.पी.एस. के 2 मामलों सहित कुल 3 मामले तथा गिरफ्तार सोमनाथ उर्फ बिक्को पर 3 मामले दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal