.. जब जज साहिब ने जंजीरों से बांधे नौजवान को आजाद करवाया

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 11:50 AM (IST)

बठिंडा: माननीय जज श्री अशोक कुमार चौहान ने गांव हररायपुर में छापामारी कर जंजीरों में बंदे एक नौजवान को आजाद करवाया। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी संभव है। पुलिस व स्वंयसेवक साधूराम कुशला से मिली जानकारी के अनुसार गांव हररायपुर से एक फोन आया था कि इकबाल सिंह ने अपने छोटे भाई निर्मल सिंह (31) को बिना वजह पागल  कहकर जंजीरों से बांध रखा है। जिसकी इच्छा उक्त की जमीन हड़प करना हो सकता है।

यह मामला सी.जे.एम. श्री अशोक कुमार चौहान के ध्यान में आया तो उन्होंने खुद गांव हररायपुर में इकबाल सिंह के घर पर छापामारी की। जहां थाना नेहीयांवाला पुलिस भी मौजूद थी। उक्त टीम ने देखा कि निर्मल सिंह को जंजीरों से बांध कर एक अलग कमरे में रखा हुआ था, जहां पंखे आदि का भी प्रबंध नहीं था। उक्त का खान-पान, शौचालय आदि भी वहीं थे, जिसकी सफाई उसकी मां करती थी । मौके पर उक्त को आजाद करवाकर पुलिस को आदेश दिया गया कि निर्मल सिंह का मैडीकल करवाया जाए। उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जा सकेगी। थाना नेहीयांवाला के मौजूदा अधिकारी तरनजीत सिंह ने बताया कि उक्त को सरकारी अस्पताल गोनियाना मंडी में लेकर गए, लेकिन एस.एम.ओ. का कहना थो। निर्मल सिंह की मैडीकल जांच हेतू सिविल सर्जन द्वारा दो मैंबरों की एक टीम बनाई जाएगी। अब उक्त का मैडीकल कल ही हो सकेगा। इसलिए निर्मल सिंह को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। जो कल सुबह उसे सिविल अस्पताल बठिंडा में लेकर आएंगे। मैडीकल जांच के बाद ही जज साहिब अगले आदेश जारी करेंगे।

Vatika