जज के गनमैन ने खुद को मारी गोली, मंजर देख कांप उठे लोग
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:56 AM (IST)

डेराबस्सी (अनिल, विक्रमजीत): यहां की अदालत में तैनात एक महिला जज के गनमैन ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुंदरा गांव निवासी हरजीत सिंह (34) के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और 10 साल के बेटे को छोड़ गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला जज हैबतपुर रोड स्थित ए.टी.एस. विला सोसाइटी में रहती हैं, जहां गनमैन का शव कार में मिला। मृतक ने खुद को माथे में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक वर्ष 2012 में पुलिस में बतौर हवलदार भर्ती हुआ था। वह शुरू से ही महिला जज के साथ गनमैन के पद पर तैनात था। कल दोपहर 2 बजे वह महिला जज के बच्चों को स्कूल से लेकर आया था, जिसके बाद उसे शाम 4 बजे डेराबस्सी कोर्ट पहुंचना था ताकि छुट्टी के बाद जज को घर ले जा सके। इसी बीच शाम को उसकी निजी गाड़ी में उसका शव मिला। गाड़ी स्टार्ट थी, जो महिला जज के घर के पास लावारिस हालत में खड़ी थी।
खड़ी गाड़ी को स्टार्ट देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक का फोन बंद था और उसकी पिस्तौल पास में पड़ी थी। मृतक के चाचा के बेटे जशन ने कहा कि उसे ऐसी कोई परेशानी नहीं थी जिसके चलते उसने आत्महत्या की हो। मौके पर पहुंचे डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम बुलाकर नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here