गुरप्रीत और आरती ने चमकाया नंगल का नाम, बने जज

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 05:31 PM (IST)

नंगलः कहते हैं कि मेहनत को फल जरूर लगते हैं। मेहनत करने वाले आज नहीं तो कल अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं और आज हम आपको ऐसे दो लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते पर जज बने हैं। हम बात कर रहे हैं दोवाना की आरती शर्मा और बैंसपुर के गुरप्रीत सिंह की। 

बात करें गांव बैंसपुर के गुरप्रीत की तो सरकारी स्कूल में पढ़े गरुप्रीत ने पारिवारिक जिंमेवारियां निभाते हुए सख्त मेहनत से पीसीऐस की परीक्षा पास की है। दूसरी तरफ गांव दोनाला की रहने वाली आरती शर्मा ने जहां जनरल कैटेगरी में 15वां स्थान हासिल किया वहीं एक छोटे से गांव से निकलकर यह साबित कर दिया कि आजकल की लड़कियां किसे से कम नहीं है।

Mohit