मैं जज हूं, सुरक्षा चाहिए, स्वागत के लिए पहुंचे 2 थानेदार, सच सामने आया तो उड़े होश

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 02:09 PM (IST)

लुधियानाः खुद को हाईकोर्ट का जज बता कंट्रोल रूम पर फोन कर सिक्योरिटी मांगने वाला एक व्यक्ति सलाखों के पीछे पहुंच गया। थाना मोती नगर की पुलिस ने चंडीगढ़ के रहने वाले विकास जैन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। 

मामले की जांच कर रहे थाना डिवीजन नं.6 के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार रात को फोन कर खुद को हाईकोर्ट का जज बताया और वीरवार सुबह शहर में एक शादी समारोह में भाग लेने आने के चलते सिक्योरिटी दिए जाने की मांग की। इसके बाद दोनों थाना प्रमुख की ड्यूटी लगा दी गई। आफिसरों द्वारा इंस्पैक्टर अमन बराड़ को समराला चौक पर तैनात किया गया। जब आरोपी वहां अपनी स्कार्पियों गाड़ी में पहुंचा तो शक होने पर पूछताछ की गई जिसके बाद सच सामने आ गया। पुलिस के अनुसार आरोपी का मैडीसन का काम है। शक होने पर जब हाईकोर्ट से संपर्क साधा गया तो स्पष्ट हुआ कि इस नाम का कोई जज नहीं है जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। 

Vatika