फरवरी 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा ज्यूडीशियल कोर्ट कॉम्पलैक्स: जस्टिस मसीह

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 04:34 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज व होशियारपुर के इंस्पैकिंटग जज जस्टिस आगस्टाइन जॉर्ज मसीह ने शनिवार दोपहर बाद होशियारपुर व मुकेरियां में बन रहे नए ज्यूडीशियल  कोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। होशियारपुर पहुंचने पर डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया, जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रिया सूद व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट पी.एस घुम्मण ने उनका लोक निर्माण गृह परिसर में स्वागत किया। ऊना रोड पर बजवाड़ा के साथ लगते नए बन रहे ज्यूडीशियल  कोर्ट कॉम्पलेक्स निर्माण स्थल पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि  कोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण में तेजी लाई जाए ताकि फरवरी 2020 तक कॉम्पलैक्स बनकर तैयार होते ही होशियारपुरवासियों को इसका फायदा जल्द मिल सके।

1960.54 लाख का एस्टीमेट भेज दिया है
इस अवसर पर जस्टिस आगस्टाइन जॉर्ज मसीह ने बताया कि 12 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि से खरीदी गई 14 एकड़ 10 मरले जमीन में 6028.31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ज्यूडीशियल कोर्ट कॉम्पलैक्स का निर्माण फरवरी 2020 तक पूरा हो जाएगा। इस नए ज्यूडीशियल कोर्ट कॉम्पलेक्स में 18 कोर्ट रुम, वकीलों के लिए चैंबर, बार रुम के अलावा हर तरह की आधुनिक बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस नए कोर्ट कॉम्पलेक्स के बनने से जजों व वकीलों के लिए एक अच्छा माहौल बनेगा, जिसका शहर वासियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस कॉम्पलैक्स के साथ ज्यूडीशियल आफिसर्ज रैसीडेंस कोर्ट कॉम्पलैक्स भी तैयार किया जाएगा। कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए 1960.54 लाख का एस्टीमेट लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाकर भेज दिया गया है। 

बार एसोसिएशन की मांगों पर होगा विचार
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने इंस्पैकिंटग जज जस्टिस आगस्टाइन जॉर्ज मसीह को भरोसा दिलाया कि नए बने रहे कॉम्पलैक्स को लेकर प्रशासन गंभीर है और इसके निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग को जरुरी हिदायतें जारी कर दी गई हैं। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट पी.एस. घुम्मण व पदाधिकारियों ने जस्टिस आगस्टाइन जॉर्ज मसीह को नए बन रहे कॉम्पलैक्स को लेकर कुछ सुझाव दिए, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांगों व समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। इस उपरांत उन्होंने मुकेरियां के गांव बागोवाल में बनाए जा रहे ज्यूडीशियल कॉम्पलैक्स का भी दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। 

इनकी भी रही उपस्थिति
इस दौरान सी.जे.एम. अमित मल्हन, सी.जे.एम सुचेता आशीष देव, सिविल जज सीनियर डिविजन मिस मोनिका शर्मा, एस.पी (मुख्यालय) बलवीर सिंह, एस.ई लोक निर्माण विभाग टी.आर कतनौरिया, एक्सियन लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र सिंह, बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट गुरवीर सिंह रिहल, उपाध्यक्ष गोविंद जसवाल, एडवोकेट एम.पी. सिंह, एडवोकेट रंजीत कुमार, एडवोकेट वी.के. पराशर, एडवोकेट सी.एस मरवाहा, एडवोकेट एस.आर.धीर, एडवोकेट शविंदर सैनी, एडवोकेट मानिक डोगरा के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।


 

Vaneet