वनकर्मियों पर हमले की न्यायिक जांच हो: शिअद-भाजपा

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर से मिलकर दो दिन पूर्व मोहाली में खनन माफिया के वनकर्मियों पर हमले की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में शिअद के महासचिव सुखदेव सिंह ढींढसा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक शामिल थे। इन नेताओं ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए कि प्रकरण की न्यायिक जांच हो तथा खनन माफिया पर अंकुश लगाया जाए। शिअद-भाजपा नेताओं ने पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस पर खनन माफिया को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। सोमवार को वन अधिकारी दविंद्र सिंह और बेलदार करनैल सिंह पर मोहाली में रेत खनन माफिया ने हमला किया था। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और चंडीगढ़ पीजीआई में उनका उपचार चल रहा है। 

Vaneet