पारा पहुंचा 40 के पार, लोगों को जून-जुलाई का करवाया अहसास

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 10:06 AM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों को घरों में दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया है। अप्रैल महीने में ही 40 डिग्री सैल्सियस तक पहुंचे तापमान और चल रही लू ने लोगों को जून-जुलाई की गर्मियों का एहसास करवा दिया है। अति पड़ रही गर्मी से जहां स्कूली बच्चे बेहाल हो रहे हैं, वहीं रोजाना के कामों पर जाने वाले लोगों के भी पसीने छूट रहे हैं।

शहर के दुकानदारों ने बताया कि गर्मी का प्रभाव दुकानदारी पर पडऩा शुरू हो गया है, जिससे उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। सुबह-शाम के समय ही ग्राहक सामान लेने के लिए घर से निकल रहा है।

गर्मी कारण ठंडे व पेय पदार्थों की मांग एकदम बढ़ गई है, जिसके चलते गन्ने, संतरे के जूस सहित कोल्ड ड्रिंक्स, मिल्क बादाम, शिकंजवी आदि की दुकानों पर रौनक देखने को मिल रही है। जहां नौजवान वर्ग गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स को पसंद कर रहे हैं, वही छोटे बच्चे व बुजुर्ग आईसक्रीम को प्राथमिकता दे रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी लोगों को गर्मी से कोई खास राहत मिलने वाली नहीं है।

Anjna