महज 6 रुपए ने बदली किस्मत! रातों रात शख्स कैसे बना करोड़पति, जानें

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 07:16 PM (IST)

लुधियाना (जोशी): नागालैंड स्टेट डियर यमुना संडे वीकली लॉटरी के 14 सितंबर 2025 को हुए ₹ 6 कीमत की टिकट नंबर 80डी 86461 पर पहला ईनाम ₹ 1 करोड़ का जीरकपुर के स्टॉकिस्ट अंशु लॉटरी एजेंसी के राजपुरा स्थित सेलर राजिंदर लॉटरी द्वारा बेची टिकट पर निकला हैं।

यह जानकारी देते हुए अंशु लॉटरी एजेंसी के मालिक विजय तनेजा व सुनील तनेजा ने बताया की यह राजिंदर लॉटरी के मालिक, जोकि साईकिल पर घूम-घूम कर टिकटों की बिक्री करते हैं, की मेहनत का नतीजा है। तनेजा ने आगे बताया कि वर्तमान में पंजाब राज्य के डियर दिवाली बम्पर 2025 की टिकटें भी उपलब्ध हैं, जिसका प्रथम पुरस्कार 11 करोड़ रुपए है जोकि पंजाब राज्य लॉटरी इतिहास में पहली बार है कि इतनी बड़ी पुरस्कार राशी जनता में दिये जाने की गारंटी रखी गई है। इस कीमत मात्र 500 रुपए है और इसका ड्रॉ आगामी 31 अक्तूबर को निकाला जाएगा और इसका ड्रॉ यूट्यूब पर लाईव भी देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News