बस कुछ दिन बाकी, 29, 30 व 31 मार्च बेहद खास... जल्दी निपटा लें ये काम
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:57 PM (IST)

फिरोपजपुर : प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पंजाब वासियों के लिए खास खबर सामे आई है। नगर पंचायत मुदकी के कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार ने लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स नगर पंचायत कार्यालय मुदकी में जमा करवा दें, क्योंकि जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत मुदकी कार्यालय 29, 30 व 31 मार्च को आम दिनों की तरह खुला रहेगा। इसलिए जिन भी शहरवासियों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी कर जमा नहीं करवाया है, वे 31 मार्च तक अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद 18 प्रतिशत ब्याज सहित प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा। कार्यकारी अधिकारी ने आगे बताया कि जिन व्यक्तियों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, उनकी प्रॉपर्टी को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित शहर के निवासियों की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here