जस्टिस झा ने संभाला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के CJ का पद, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 05:49 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के राज्यपाल बीपी बदनौर ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि शंकर झा को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। 

इससे पूर्व जस्टिस झा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के पद तैनात थे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तरफ से जस्टिस झा की नियुक्ति की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने उनके नाम को मंजूरी दी है।

14 अक्टूबर 1961 में जन्में झा ने वर्ष 1986 से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से वकालत शुरू की थी। 2 फरवरी 2007 को उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति मिली थी।

Mohit