इस सिख महिला ने विदेश में किया पंजाब का नाम रौशन(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 07:24 PM (IST)

सिडनी /रूपनगर: पंजाबी जहां भी जाते है, हर किसी को अपना दीवाना तो बना ही लेते हैं। फिर यदि बात उनके काम करने की हो तो पंजाबी धूम मचाकर हर किसी को चकित कर देते हैं। ऐसे ही पंजाब की बेटी ने कड़ी मेहनत से आस्ट्रेलिया में'जस्टिस आफ पीस' का खिताब हासिल किया है।

आस्ट्रेलिया में सम्मान प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला है अमनप्रीत
रूपनगर की रहने वाली अमनप्रीत कौर सत्याल आस्ट्रेलिया में यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली सिख महिला है। अमनप्रीत कौर नगर कौंसिल रूपनगर के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सत्याल की बेटी है। साल 2007 -08 में शादी के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के शहर एडिलेड में रहने लग पड़ी। 'जस्टिस आफ पीस' का ख़िताब मिलने के बाद में वह करीब 36 विभागों की सेवा कर सकेगी। अमनप्रीत के 2 बच्चे हैं और वह 2015 में 'मिसेज एडिलेड' भी बन चुकी है। अमनप्रीत कौर के पिता अमनजीत सिंह सत्याल ने बताया कि उनकी बेटी सियासत में जाने की इच्छुक है। 

Vatika