जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की सिफारिश पर होनी चाहिए थी कार्रवाई: सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 04:33 PM (IST)

जालंधर: बेअदबी मामले और बहबल कलां गोलीकांड पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूर्व जस्टिस रणजीत सिंंह कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

सिद्धू ने कहा कि इस मामले में सरकार की तरफ से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जबकि एसआईटी भी वही कुछ करेगी जो जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन ने किया है। इसलिए रणजीत सिंह कमीशन की सिफारिश पर ही दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए था। इसके साथ सिद्धू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के हर फैसले के साथ सहमत है। मुख्यमंत्री पक्के तौर पर सबूत के आधार पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहते हैं। चाहे इसमें समय अधिक क्यों ना लगे।

गौरतलब है कि बेअदबी मामले और बहबल कलां गोलीकांड में सरकार की तरफ से बनाए गए कमीशन की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई थी। जिस में गोलीकांड के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को जिम्मेदार बताया था, इस रिपोर्ट में पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी के इलावा कुछ अन्य पुलिस अध्यापकों के नाम शामिल है।
 

Vaneet