बड़ी खबर : कबड्डी खिलाड़ी को सारे शहर में ढूंढती रही पुलिस, 3 दिन बाद थाने में ही..., हैरान कर देने वाला है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:37 AM (IST)

शाहकोट (अर्शदीप): गांव बाजवा कलां निवासी एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी की शाहकोट थाने के अंदर रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। करीब 3 दिन बाद शव सड़ने के कारण दुर्गंध आने पर पुलिस कर्मियों को थाने से ही मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरभेज सिंह भेजा (26 वर्ष) पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव बाजवा कलां (शाहकोट) जो कि एक अच्छा कबड्डी खिलाड़ी रहा है। यह युवक पिछले कुछ महीनों से शाहकोट थाने में कर्मचारियों को चाय-पानी पिलाने और मालिश करने का काम करता था। पिछले शुक्रवार को यह युवक थाने में काम करने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। हाल ही में जब पुलिस कर्मियों को शव खराब होने के कारण थाने के अंदर छत से दुर्गंध आती दिखी तो उन्होंने सीढ़ियां चढ़कर देखा तो थाने के ऊपर वाले कमरे में युवक का शव पड़ा था।
हैरानी की बात यह है कि तीन दिन तक थाने के अंदर शव पड़ा रहने के बावजूद किसी भी पुलिस कर्मी को इसकी जानकारी नहीं हुई और न ही उन्हें उनके साथ काम करने वाले अटेंडेंट के न आने के बारे में पता चला। शव मिलने पर पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने युवक के शव का सरकारी अस्पताल नकोदर से पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए वारिसों को सौंप दिया। दाह संस्कार के समय गांव के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here