खेल जगत में शोक की लहर, कबड्डी खिलाड़ी कुलजीत सिंह का हुआ देहांत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 09:56 PM (IST)

मोगा (गोपी): मालवा क्षेत्र और देश-विदेश में लगातार कई दशक कबड्डी में धाक जमाने वाले मोगा के मशहूर गाँव घल्ल् कलों के कबड्डी खिलाड़ी कुलजीत सिंह कुलजीता का इंग्लैंड में आज देहांत हो गया। इस होनहार कबड्डी खिलाड़ी की मौत की ख़बर का जैसे ही गाँव तक पहुंची तो सभी शोक में डूब गए।

सरपंच सिमरनजीत सिंह रिक्की ने बताया कि चाहे कुलजीता 20 वर्ष पहले इंग्लैंड में परिवार के साथ थे परन्तु उसका गांव से मोह नहीं था टूटा था। कुलजीत की मौत हार्ट अटैक के साथ हुई बतायी जा रही है। गाँव के युवक नरंजण सिंह ने बताया कि कुलजीत को हार्ट की तकलीफ़ थी, जिसकी तीन साल पहले बाईपास सर्ज़री हुई थी जो बिल्कुल ठीक था परन्तु आज उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह हमसे सदा के लिए बिछड़ गया। गाँव वासियों ने बताया कि वह हमेशा अपने गाँव के साथ जुड़ा रहा और उसने इस वर्ष गांव भी आना था परन्तु विश्व में फैली कोरोना बीमारी के कारण नहीं आ सका। खिलाडी ने मालवे के हर गाँव के टूर्नामैंट में अपनी खेल का प्रदर्शन ही नहीं था किया बल्कि हर टूर्नामैंट अपने नाम किया। इस खिलाड़ी की मौत के साथ खेल जगत और कबड्डी खेल प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

Tania pathak