कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल के ह+ त्या मामले में नया मोड़, खूब वायरल हो रही ये Post

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 03:22 PM (IST)

लुधियाना/जगराओं: शहर के हरी सिंह अस्पताल रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे गांव गिदड़विंडी के 26 वर्षीय नौजवान और कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर जस्सू कूम और बराड़ चढ़िक नामक युवकों ने ली है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में लिखा गया है,“जगराओं में जिस कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है, उसकी जिम्मेदारी मैं जस्सू कूम और मेरा भाई बराड़ चढ़िक लेते हैं। यह हत्या हमने अपनी निजी रंजिश के चलते करवाई है।” हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आई इस पोस्ट को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। यह भी स्पष्ट कर देना जरूरी है कि ‘पंजाब केसरी’ इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika