कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में नया खुलासा, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 01:24 PM (IST)
लुधियाना : समराला में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली है। पोस्ट में लिखा है कि गुरविंदर हमारे दुश्मनों का साथ दे रहा था जिसके चलते इस वारदार को अंजाम दिया गया है। इस पोस्ट में साथ ही अन्य लोगों को धमकी दी गई है कि जो भी दुश्मनों के साथ होंगे, उन्हें भी अंजाम भुगतना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, गांव मानकी निवासी गुरविंदर सिंह अपने साथी धर्मपाल के साथ बाइक पर जा रहा था, जब हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में गुरविंदर की मौके पर मौत हो गई, जबकि धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हुआ।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे निजी रंजिश की आशंका है। जांच के दौरान चार आरोपियों की पहचान की गई है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उधर पीड़ित परिवार ने स्पष्ट किया है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे गुरविंदर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

