पंजाब में काला कच्छा गिरोह ने दी दस्तक, इस वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 01:53 PM (IST)

फगवाड़ा : फगवाड़ा में काला कच्छा गिरोह पुन: अपनी दस्तक देने लगा है, जिसमें गिरोह के सदस्य एक दुकान के गोदाम में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के प्रमुख बंगा रोड पर स्थित बसरा पैलेस के समक्ष जाती खोथड़ा रोड पर स्थित चोपड़ा एजैंसी (क्राकरी वाले) के गोदाम में लगभग 6 काला कच्छा गिरोह के सदस्य रात्रि लगभग साढ़े 3 बजे दाखिल हुए और बेखौफ गोदाम के भीतर खड़े 3 दोपहिया वाहन बाहर निकाल लिए।

उनमें से 2 वाहन एक एक्टिवा और रायल इनफील्ड लेकर भाग गए। हालांकि तीसरा मोटरसाइकिल उनसे स्टार्ट नहीं हुआ, जिसके कारण उसे वहां छोड़कर भाग गए। चोपड़ा एजैंसीज के मालिक विवेक चोपड़ा, विकास चोपड़ा ने बताया कि वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है और इसकी सूचना थाना सिटी में दर्ज करवा दी है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने वारदात स्थल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि जल्द अपराधियों की पकड़ लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News