कंगना ने दिलजीत दोसांझ को कहा- 'खालिस्तानी', दोनों में फिर छिड़ी Twitter war
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 03:25 PM (IST)

पंजाब डेस्कः बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। किसान आंदोलन को लेकर कंगना और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ एक दूसरे पर ट्वीटर के जरिए निशाने साध रहे है। हाल ही में कंगना ने खुद को देश भक्त बताते हुए दिलजीत को खालिस्तानी बताया है।
Mera ek he kaam jai Desh Bhakti ... wahi karti hoon sara din.. main toh wahi karungi lekin tera kaam tujhe nahin karne dungi Khalistani... https://t.co/NsU5DzXCiG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
दरअसल, अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया, जिसकी कंगना रनौत ने आलोचना करते हुए उसे मूर्ख बताया। वहीं दिलजीत ने रिहाना के ट्वीट का समर्थन करते अलग अंदाज में खुशी जाहिर की है। इसके बाद दिलजीत कंगना में फिर से ट्वीटर वॉर छिड़ गई।
Teri Canada gang kuch bhi kar payegi ... Khalistan sirf tum logon ke dimaag ka jo empty space hai uska naam rahega, hum iss desh ke tukde nahin hone denge, karlo jitne chahe dangge aur strikes #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/sXkXMRMtxl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
कंगना ने दिलजीत को लिखा, मेरा एक ही काम जय देश भक्ति... वहीं करती हूं सारा दिन, मैं तो वहीं करुंगी लेकिन तेरा काम तुझे नहीं करने दूंगी खालिस्तानी....इसके बाद दिलजीत ने लिखा .. ना कोई सिर न पैर....भगवान नहीं बनते होते...तू कौन है यार...जा यार....। जिसके जवाब में कंगना ने लिखा तेरी कनाडा गैंग कुछ भी कर पाएगी...खालिस्तानी सिर्फ तुम लोगों के दिमाग की जो खाली जगह है उसका नाम रहेगा...हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे....।"
Desh sirf Bhartiyon ka hai, Khalistanion ka nahin, bol tu Khalistani nahin hai, please say you condemn fringe groups such as Khalistanis participating in protests. If you say this I will apologise and consider you a true patriot. Please say I am waiting #IndiaTogether https://t.co/toq3j4lPxD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
दिलजीत ने जवाब में लिखा ओ.. तेरा अकेली का देश नहीं है... क्या हो गया तुम्हे..देश सभी का है...होश कर होश.. इंडिया हमारा भी है भाई..." कंगना ने लिखा मुझे पता था कि तू कभी नहीं बोलेगा कि तु खालिस्तानी नहीं है....भीड़ की खाल में भीड़ेगा... जय हिंद।"