मानहानि केस में बठिंडा कोर्ट में पेश हुई Kangana Ranaut, बोली- मैं सपने में भी...
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:38 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मानहानि मामले में पेशी के लिए बठिंडा की अदालत में पहुंचीं। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अदालत परिसर को छावनी में बदल दिया। कंगना को पुलिस सुरक्षा घेरे में कोर्ट तक लाया गया।
अदालत में पेश होने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में “एक बड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग (गलतफहमी)” हुई है। उन्होंने कहा— “मैंने माता (बुजुर्ग महिला किसान) को संदेश दिया है कि वे मिसअंडरस्टैंडिंग का शिकार हुई हैं। मैं अपने सपनों में भी ऐसा सोच नहीं सकती। मां चाहे हिमाचल की हो या पंजाब की, मेरे लिए सम्मानजनक है। सभी मुझे प्यार करते हैं।”
कंगना ने बताया कि जिस ट्वीट को लेकर विवाद हुआ, वह उनका मूल ट्वीट नहीं था, बल्कि किसी वकील की पोस्ट को रीट्वीट (पुनः साझा) किया गया था। उन्होंने कहा कि उस दौरान देश में कई आंदोलन चल रहे थे और उन्होंने केवल एक जनरल ट्वीट किया था। कंगना ने कहा— “अगर केस को देखें तो इसका मुझसे कोई सीधा लेना-देना नहीं था। जो मिसअंडरस्टैंडिंग हुई, उसके लिए मुझे खेद है।”
पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा
बठिंडा सिटी के एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि अदालत परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे ताकि कोई शरारती तत्व माहौल न बिगाड़ सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य फोकस “लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखना” था, जिसके लिए कोर्ट परिसर के आसपास नाकाबंदी की गई। मीडिया को भी सुरक्षा घेरा पार करने की अनुमति नहीं दी गई
यह मामला वर्ष 2021 का है, जब किसान आंदोलन अपने चरम पर था। उस समय कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बठिंडा जिले के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर की फोटो के साथ लिखा था कि “ये वही दादी हैं, जो 100 रुपए में धरने में शामिल होती हैं।”
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था— “हाहाहा, ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैग्ज़ीन ने भारत की सबसे पावरफुल महिलाओं में शामिल किया था। वो 100 रुपए में उपलब्ध हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है। इस ट्वीट के बाद महिंदर कौर ने 4 जनवरी 2021 को बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया था। करीब 13 महीने तक सुनवाई चली, जिसके बाद अदालत ने कंगना को समन जारी किया और पेश होने के आदेश दिए।
कंगना ने इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की, लेकिन याचिका खारिज हो गई। फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, मगर वहां से भी राहत नहीं मिली। अंततः अदालत के निर्देश पर उन्हें बठिंडा कोर्ट में पेश होना पड़ा आज की पेशी में कंगना रनौत ने वही बात दोहराई कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को साझा किया था और उनका किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि वह किसानों और महिलाओं का पूरा सम्मान करती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

