Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में,  मंडरा रहा खतरा

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 07:34 PM (IST)

पंजाब डैस्क : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'एमरजैंसी' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में होने के चलते सैंसर बोर्ड ने भी कंगना की फिल्म एमरजैंसी की रिलीज पर फैसला पैंडिंग रख लिया है। बताया जा रहा है कि कंगना की फिल्म को लेकर अभी तक सैंसर बोर्ड ने भी सर्टीफिकेट नहीं दिया है, जिसके चलते कंगना की फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त लग सकता है। दरअसल कंगना की फिल्म सैंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर सैंसर बोर्ड पर भी दबाव है कि आखिर इस फिल्म के रिलीज को लेकर क्या फैसला लिया जाए। अलग-अलग जगहों पर इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है।  

जिक्रयोग्य है कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बेस्ड है और कंगना फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आ रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही कंगना की यह फिल्म विवादों में घिर गई है और सिख संगठनों ने इसे बैन करने की मांग उठाई थी। फिल्म के खिलाफ आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दिखाया गया है, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News