कन्हैया कुमार का केंद्र सरकार पर हमला, इन मुद्दों को लेकर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 10:45 PM (IST)

जालंधर (राहुल काला): देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर आज कांग्रेस की तरफ से एक पत्रिका जारी की गई, जिसमें दिखाया गया कि किस हिसाब के साथ देश में बेरोजगारी दर बढ़ी है। इस संबंधी जानकारी देते कांग्रेस के नेता डा. कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले 5 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी दिल्ली में 15 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि गांवों में 8 प्रतिशत और शहरों में 10 प्रतिशत बेरोजगारी में विस्तार हुआ है। कन्हैया ने कहा कि सभी विभागों में पोस्टें खाली पड़ीं हैं, इनको भरा नहीं जा रहा। इसका अंदाजा पेपर देने जाने वाले बच्चों को देख कर लगाया जा सकता है कि कैसे वह बसों और ट्रेनों में सवार हो जाते हैं और आगे से धांधली का शिकार हो जाते हैं।

किसानी मुद्दे पर कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि किसानों ने देश को बदनाम किया। कन्हैया कुमार ने कहा कि रोजगार को ध्यान में रखते स्पेसिफिक मैनीफैस्टो तैयार किया जाएगा। रोजगार मिलने के लिए जरूरी है कि एजुकेशन पहल के आधार पर मिले। उन्होंने कहा कि हमारे देश के एजुकेशनल व्यवस्था पर अटैक किया जा रहा है। केंद्र सरकार शिक्षा पर बजट को भी लगातार घटा रही है और सिर्फ रिलायंस के ही एजुकेशन रंग बनाने की तैयारी में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फेरी के बाद घटे घटनाक्रम पर सवाल उठाते कन्हैया ने कहा कि पी.एम. ने अपनी सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए की कार खरीदी हुई है, फिर उनको कौन सा डर था जो जाते समय मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पंजाब में भाजपा की तरफ से दुगुना इंजन सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है, इस पर सवाल करते कन्हैया ने कहा कि यू.पी., बिहार में भाजपा की ही सरकार है, वहां के हालात खुद देख लो, किसी को रोजगार नहीं मिला।

कन्हैया कुमार ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे भगवंत मान पर भी तंज कसते कहा, "कांग्रेस में 2 सिद्धू हैं एक गुस्से वाला और दूसरा मूसेवाला, आम आदमी पार्टी में 2 भगवंत मान, जिनमें से एक शराब वाला।" मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों पर हुई ई.डी. की रेड पर कन्हैया कुमार ने सवाल करते कहा कि इस बार की मतदान में सिर्प भाजपा ही नहीं, सरकारी एजेंसियां भी चुनाव लड़ रही हैं। इन्फोर्समैंट डायरैक्टोरेट का इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहा है, आप इन एजेंसियों से क्या उम्मीद रख सकते हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

Content Writer

Subhash Kapoor