एक बार फिर विवादों में घिरे कन्हैया मित्तल, अब इन लोगों ने खोला मोर्चा

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:05 PM (IST)

लुधियाना : धार्मिक गायक कन्हैया मित्तल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि कन्हैया मित्तल के खिलाफ इस बार इसाई भाईचारे के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है तथा उन पर इसाई भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। इसाई भाईचारे के लोगों ने कन्हैया मित्तल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल कन्हैया मित्तल ने दरेसी रोड के निकट आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में अपने भाषण दौरान इसाई भाईचारे से संबंधित विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद इसाई समुदाय में रोष पनप गया था। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि कन्हैया मित्तल ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि कन्हैया मित्तल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

इस बारे जानकारी देते पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन हरजोत सेठी ने कहा कि कन्हैया मित्तल के खिलाफ 7 माह पहले भी इसाई समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जालंधर में केस दर्ज हुआ था। लेकिन अभी तक इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं इस मामले के कुछ देर बाद अब लुधियाना में एक बार फिर कन्हैया मित्तल ने क्रिश्चियन समुदाय के खिलाफ विवादित बयान देकर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News