लोकतांत्रिक तरीके से मजाक था नेता विपक्ष का चुनाव : संधू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): खैहरा धड़े द्वारा नियुक्त विधायक दल के प्रवक्ता कंवर संधू ने कहा कि नेता विपक्ष को बदलने संबंधी लोकतांत्रिक तरीके का पार्टी लीडरशिप द्वारा मजाक उड़ाया गया था। अरविंद केजरीवाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र 26 जुलाई को साढ़े 11 बजे पंजाब विधानसभा स्पीकर के कार्यालय में पहुंच चुका था।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए कंवर संधू, विधायक पिरमल सिंह खालसा व जगदेव सिंह कमालू ने कहा कि वह नेता विपक्ष को बदले जाने के तरीके का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं था। संधू ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा नेता विपक्ष पद पर खैहरा की जगह हरपाल सिंह चीमा को चुने जाने संबंधी पत्र पंजाब विधानसभा सचिवालय में 26 जुलाई की सुबह साढ़े ग्यारह से 12 बजे के बीच रिसीव किया गया, जबकि नेता विपक्ष चुनने संबंधी आम आदमी पार्टी के विधायकों से सहमति हासिल करने का काम 26 जुलाई दोपहर दो-अढ़ाई बजे के बाद शुरू किया गया था, जोकि स्पष्ट है कि खानापूर्ति ही था। संधू ने दावा किया कि इतना महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए हाईकमान द्वारा दो विधायकों सुखपाल सिंह खैहरा और मास्टर बलदेव सिंह से सहमति के लिए चर्चा तक भी नहीं की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News