Wedding Special: ‘कपिल-गिन्नी’ और 12-12-2018 का योग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 11:25 AM (IST)

अमृतसर (सफर):  पंडित लल्लू शुक्ला (अंक ज्योतिषी, अयोध्या वाले) कहते हैं कि ‘कपिल-गिन्नी’ की शादी की तारीख 12-12-2018 तय की गई है। तारीख के सभी गुणक अंक हैं। गुणक अंक की शादी सदैव जिंदगी में खुशियां देती है, संतान सुख जल्दी मिलता है। कपिल का जन्म 2-4-1981 है। जन्म से ‘दो दूनी चार’ और 19 व 81 का जोड़ 100 बनता है, जो अंक ज्योतिष में कपिल को सुपरस्टार बनाता है। गिन्नी का जन्म 18-11-1989 है। 

गिन्नी की जन्म तिथि में 18 में महीना 11 घटाने पर शेष 7 बचता है और 19 व 89 जोडऩे पर गिनती 108 आती है। 108 अंक ज्योतिषी विद्या में सबसे शुभ माना जाता है। अंत ज्योतिषी इस अंक के जोड़ वाली सुहागिनों को ऐसा पति मिलता है जो जिंदगी भर पत्नी को दिए गए 7 वचन निभाता है। शादी की तारीख 12 व महीना 12 है ऐसे में दोनों के जोड़ 3-3 आते हैं। अंक ज्योतिष की मानें तो ‘कपिल-गिन्नी’ को संतान प्राप्ति का सुख 2019 में बेटे का योग बन रहा है क्योंकि 1, 3, 5, 7, 9 अंक बेटे के योग बनाते हैं। 


श्री अखंड पाठ के भोग पर गिन्नी ने वाहेगुरु से मांगी मेहर
कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी जालंधर में 12 दिसम्बर को होगी। शादी में चंद दिन बचे हैं। गिन्नी के घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर गिन्नी के घर हुई बैंगल सैरेमनी के बाद अब श्री अखंड पाठ के डाले गए भोग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।गिन्नी की फैमिली ने शादी से पहले होने वाली इन रस्मों का आयोजन किया। गिन्नी ने लाल रंग का शरारा पहना है और वह खूबसूरत दिख रही हैं। गिन्नी के घर श्री अखंड पाठ भोग की सैरेमनी भी हुई। इसमें गिन्नी ने वाइन कलर का इंडियन अटायर पहना। 

Vatika