सिद्धू मूसेवाला के संस्कार से पहले करण औजला ने शेयर की ये भावुक Post
punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाबी म्युज़िक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल पर करन औजला से लेकर बब्बू मान तक जैसे सितारों की प्रतिक्रिया सामने आई है। करन औजला ने सिद्धू की हत्या के बाद गत दिवस एक पोस्ट सांझी की थी, जिसमें उसने लिखा था, ‘‘ओ वाहेगुरु, मां-बाप को बल बख्शी।’’
इसके बाद आज सिद्धू के संस्कार से पहले करन औजला ने एक और भावुक पोस्ट सांझी की है। इस पोस्ट में करन ने लिखा, ‘‘कुछ भी करने को या कहने को दिल नहीं कर रहा... पता नहीं कभी करूंगा भी या नहीं... माता-पिता की बहुत याद आ रही है... सच बताऊं तो सब कुछ छोड़ कर बैठ जाने का दिल कर रहा बस।’’करन ने आगे लिखा, ‘‘माता-पिता से बेटे या बेटे से माता-पिता की दूरी को मैंने बहुत नज़दीक से महसूस किया और इस दुख को मैं बयान नहीं कर सकता। थोड़ा तरस करो हमारे सब पर ... परमात्मा मेहर करे हम सब पर ’, बस यही कह सकता।’’