इस Video के जरिए आप भी महसूस करें कारगिल युद्ध का पूरा हाल

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 01:45 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): आज कारगिल विजय दिवस है जिसे हर साल 26 जुलाई को उन शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। 60 दिन तक चले कारगिल युद्ध  को हर साल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

इस मौके पर अमृतसर में एक  शानदार गैलरी तैयार की गई है, जिन्हें देखकर आप भारतीय सेना पर गर्व करेंगे। कारगिल युद्ध का एक -एक पल इस गैलरी के द्वारा दिखाने का यत्न किया गया है। 

इस संबंधित जानकारी देते सेना से सेवा मुक्त एम.एल.एस.पी. सिंह ने बताया कि इस गैलरी में कारगिल के युद्ध को बयां किया गया है। गैलरी के जरिए लोगों को कारगिल युद्ध के बारे जागरुक करवाया जाएगा। बता दें कि  पंजाब सरकार की तरफ से तैयार किए गए एक म्युज़ियम में कारगिल गैलरी तैयार करवाई गई है, जिसे जल्द ही खोल दिया जाएगा । 

Vatika