पाक ने करतारपुर काॅरिडोर के लिए तय की शर्तें, भारत के सभी प्रस्तावों का किया विरोध

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने करतारपुर काॅरिडोर चालू करने के लिए कई नियम एवं शर्तें तय की हैं और सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में शामिल इस स्थान को पूरे साल खुला रखने के भारत के प्रस्ताव का विरोध किया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने कहा है कि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक विशेष परमिट व्यवस्था के तहत करतारपुर की यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी। भारत ने प्रस्ताव दिया था कि भारतीय नागरिकों के अलावा ‘ओवरसीज इंडियन कार्ड’ (ओ.आई.सी.) धारकों को भी तीर्थयात्रा की इजाजत दी जाए लेकिन पाकिस्तान ने कहा कि सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही इजाजत दी जाएगी।  

सूत्रों अनुसार पाकिस्तान चाहता है कि ब्रिज निर्माण की जगह पक्की सड़क बनाई जाए। इस पर भारत ने तर्क देकर कहा कि ब्रिज नहीं बनाने से मानूसन के दौरान रावी नदी के ओवरफ्लो होने से भारतीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है। कॉरिडोर निर्माण पर 27 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर एक बैठक में चर्चा भी की गई थी। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया,  हम पाकिस्तान के निचले स्तर पर दिखने वाले रावी नदी के बाढ़ के मैदानों में हैं। ऐसे में जब रावी नदी में बाढ़ आ जाती है, तब पानी हमारी तरफ आता है। बिना ब्रिज के पानी नहीं निकला तो यह हमें बहा ले जाएगा। 



भारत ने सुझाव दिया था कि काॅरिडोर को हफ्ते में सातों दिन और साल में 365 दिन खुला रखा जाए लेकिन पाकिस्तान ने कहा है कि इसे सिर्फ तीर्थयात्रा के दौरान ही खुला रखने की इजाजत दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली ने कहा है कि 5,000 लोगों को हर दिन इजाजत दी जानी चाहिए लेकिन इस्लामाबाद ने कहा कि 700 से अधिक लोगों को इजाजत नहीं दी जाएगी। पाकिस्तान ने विशेष दिनों में 10,000 लोगों को यात्रा की इजाजत देने के भारत के प्रस्ताव का भी जवाब नहीं दिया है। भारत का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से या समूह में लोगों को यात्रा की इजाजत दी जाए लेकिन पाकिस्तान ने कहा है कि सिर्फ उन समूहों को इजाजत दी जाएगी जिनमें कम से कम 15 लोग होंगे।

Mohit