करतारपुर कॉरीडोर सड़क पर मिट्टी डालने वाले टिप्पर चालकों ने रोका काम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 09:27 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (कंवलजीत): श्री करतारपुर कॉरीडोर को जाने वाली 4 मार्गीय सड़क पर मिट्टी डालने वाली फनैच इंफ्रा कम्पनी के टिप्पर चालकों ने वेतन न मिलने के कारण प्रदर्शन किया और मिट्टी डालने का काम रोक दिया। 

वर्णनीय है कि मिट्टी डालने का कार्य अप्रैल माह में शुरू हुआ था, उस समय कुलजीत सिंह व साथी चालकों को कम्पनी ने रखा था। चालकों ने बताया कि हमें 2 दिन पूर्व ही काम से कम्पनी ने निकाल दिया है। हमें डेढ़ माह से वेतन नहीं दिया गया, हमें हमारा वेतन दिया जाए। 

इस सम्बन्धी कम्पनी के मालिक निर्मल सिंह ने कहा कि इन चालकों सम्बन्धी दस्तावेजी कार्रवाई अधूरी है क्योंकि कई चालकों को अधिक पैसे दे दिए गए हैं और कई को कम। दस्तावेजी कार्रवाई पूरी होने पर उनके पैसे 2 दिनों के भीतर दे दिए जाएंगे। इस मौके पर अमरीक सिंह, सतनाम सिंह, महिन्द्र सिंह, सुखविन्द्र सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, सुखनिधान सिंह, बेअंत सिंह, हरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, मनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Vatika