पहला सिख श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर से पहुंचा पाकिस्तान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 08:16 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पहले सिख श्रद्धालु ने करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से मंगलवार को पाकिस्तान में प्रवेश किया। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। भारत से पहले जत्थे में करीब 500 श्रद्धालु इस कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सिखों के गुरु गुरु नानक साहिब के 550वें प्रकाश उत्सव में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे।

इससे पहले वर्ष की शुरूआत में पाकिस्तान ने बाबा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोलने की घोषणा की थी। करतारपुर साहिब भारत और पाकिस्तान सीमा से 4 किलोमीटर दूर छोटे से गांव नारोवाल में है। यहां सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष गुजारे थे। 

swetha