करतारपुर कॉरिडोर खुलने के 74 दिनों बाद जानिए कितने श्रद्धालु हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 12:40 PM (IST)

डेरा बाबा नानक: गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया गया था। कॉरिडोर खुलने के 74 दिनों में करीब 42257 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए, जिनसे पाकिस्तान की तरफ से अब तक 823100 डालर फीस वसूली जा चुकी है।

कडाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं हो रहे हैं श्री करतारपुर साहिब में नतमस्तक
कडाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का निरंतर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकना जारी है, परन्तु यह संख्या पाकिस्तान समिति की आशा से काफी कम है। दोनों देशों में किए गए समझौते मुताबिक एक दिन में 5 हजार श्रद्धालु जा सकते थे जबकि विशेष दिन पर 10 हजार श्रद्धालू जा सकते हैं। पर दिसम्बर माह के इलावा अब तक यह आंकड़ा पार नहीं हुआ।                 

swetha