करतारपुर कॉरीडोर: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फहराया जाएगा 300 फुट ऊंचा तिरंगा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 09:32 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): डेरा बाबा नानक से सटी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर कर्नल रमन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कॉरीडोर शुरू होने के दिए मुख्य स्थान पर 300 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने के लिए आज इसका नींव पत्थर रखा गया। 



करतारपुर के रास्ते संबंधी कस्टम, सुरक्षा, इमीग्रेशन का 31 अक्तूबर तक कार्य पूरा करने और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने पर विचार किया गया। इस दौरान बी.एस.एफ. से आग्रह किया गया कि वह अपनी चैक पोस्ट व चैक प्वाइंट्स की समीक्षा करे। बैठक में यह विचार किया गया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 2000 या इससे अधिक आने वाले जत्थों के लिए प्रबंध किए जाएं व कॉरीडोर की इमारतों को हर हालत में 31 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा 10 दूरबीनों द्वारा संगत को करतारपुर साहिब के दर्शन करवाने व भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्क्रीन लगाकर संगत को लाइव दर्शन करवाने के निर्देश दिए गए। 

इस मौके पर जिलाधीश विपुल उज्जवल, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक, एस.एस. शर्मा ए.डी.बी.ओ.आई. दिल्ली, बी.बी. गुप्ता ए.डी.एम.एच.ए., सुरेश कौड़वल डिप्टी कमांडैंट बी.एस.एफ., वाई.पी.एस. यादव डायरैक्टर नैशनल हाईवे, जतिन्द्र सिंह सीगल कम्पनी, अनीश कुमार कम्पनी कमांडर बी.एस.एफ., लखविन्द्र सिंह कलेर डी.एस.पी. डेरा बाबा नानक, संजीव कुमार ए.एफ.आर.आर.ओ. आदि उपस्थित थे। 

Vatika