करतारपुर कॉरीडोर की सौगात: 2 दशक बाद संगत की अभिलाषा पूरी

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 08:36 AM (IST)

जालंधर(सोमनाथ): भारत सरकार ने वीरवार को करतारपुर कॉरीडोर निर्माण की मंजूरी देकर सिख संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी है। करतारपुर कॉरीडोर निर्माण को लेकर करीब 2 दशक से मांग चली आ रही है। पहली बार सन् 2000 में पाकिस्तान सरकार ने सिख संगत की मांग पर कॉरीडोर निर्माण पर सहमति जताई। दशकों तक दोनों देशों की सरकारों के बीच वार्ता भी हुई लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी।   



365 दिन खुलेगा करतारपुर कॉरीडोर
केन्द्रीय कैबिनेट की वीरवार को हुई विशेष मीटिंग में करतारपुर कॉरीडोर निर्माण को मंजूरी दी गई।  हालांकि कैबिनेट की मीटिंग बुधवार को होती है लेकिन मिलाद-उल -नबी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय छुट्टी के चलते कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी वीरवार को मीटिंग में दी। यह मंजूरी केवल पाकिस्तान की तरफ से प्रस्ताव भेजे जाने के चलते ही नहीं दी गई बल्कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पहले ही तय प्रोग्राम था। उल्लेखनीय है कि भारत की तरफ से कॉरीडोर निर्माण को लेकर 20 साल से मांग की जा रही थी जबकि पाकिस्तान द्वारा इसे नामंजूर किया जा रहा था। -भारत की इच्छा साल के विशेष मौके पर ही कॉरीडोर खोलने की नहीं बल्कि अधिक से अधिक समय तक कॉरीडोर खोलना है।
 

4 किलोमीटर डेरा बाबा नानक से करतारपुर की दूरी

  • पहली हामी
    सन् 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने सिख संगत की मांग पर पहली बार करतारपुर कॉरीडोर खोलने की हामी भरी।
  • पहली अरदास
    हालांकि करतारपुर कॉरीडोर खोले जाने की मांग आजादी के बाद से ही है लेकिन विधिवत रूप से महीनावार 14 अप्रैल, 2001 से देसी महीने की हरेक अमावस्या को अरदास का सिलसिला जारी है।
  • यूनाइटेड सिख मिशन का प्रोजैक्ट 
    करतारपुर कॉरीडोर के लिए डेरा बाबा नानक से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब तक मुफ्त गलियारा के संबंध में 80 करोड़ रुपए का व्यापक प्रोजैक्ट तैयार। 
  • प्रोजैक्ट की रूप-रेखा
    प्रोजैक्ट में सीमा के दोनों ओर स्वागती गेट, पार्किंग तथा सुरक्षा चैक पोस्टों का निर्माण, रावी दरिया तथा एक अन्य नाले पर 2 पुल बनाए जाएंगे, जिनकी लंबाई 1200 फुट तथा चौड़ाई 400 होगी।

करतारपुर साहिब के कॉरीडोर निर्माण के ऐतिहासिक फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया। इस फैसले से करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। मोदी सरकार ने भारत के स्वर्ण इतिहास और धार्मिक परम्पराओं का हमेशा सम्मान किया है और यह फैसला सरकार की इसी नीति का एक हिस्सा है।     
—अमित शाह, प्रधान भाजपा

करतारपुर साहिब कॉरीडोर के निर्माण के फैसले पर मैं सिख समुदाय की तरफ से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की धन्यवाद करता हूं। इस फैसले से सिखों की लंबे समय से लटकती आ रही मांग को पूरा किया गया है। श्री गुरु नानक देव जी के अवतार पर्व पर इससे बहतरीन तोहफा नहीं हो सकता। —सुखबीर बादल प्रधान शिरोमणि अकाली दल

करतारपुर साहिब कॉरीडोर का नींव पत्थर 26 नवम्बर को रखने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सहमति दे दी है। इस सहमति के लिए नायडू जी का धन्यवाद। कैबिनेट ने अकालियों की मांग पर मोहर लगाई है। इसके लिए वह केंद्र का धन्यवाद करती हैं।  —हरसिमरत कौर, केन्द्रीय मंत्री


पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के उद्देश्य से आधुनिक गलियारा बनाने की घोषणा के लिए एन.डी.ए. सरकार का धन्यवाद। एन.डी.ए. सरकार के प्रयासों से ही यह सब संभव हो पाया है। पाकिस्तान सरकार भी सिखों की भावनाओं का सम्मान करे।     —प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री


केन्द्रीय कैबिनेट की तरफ से श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दिए जाने के बाद भारत सरकार के पाकिस्तान के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। समूची कांग्रेस पार्टी श्री करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने का समर्थन करती आई है। उम्मीद है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव मौके इस वर्ष व अगले नवम्बर तक यह रास्ता जरूर खुलेगा। —गुरजीत सिंह औजला, सांसद अमृतसर 

श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं। मैं संसद के अंदर और बाहर श्रद्धालुओं की सहूलियतों के लिए यह कॉरीडोर खोलने की सदैव मांग करता रहा हूं। आखिरकार उनको यह शुभ घड़ी नसीब हुई है। सिख समुदाय को प्रकाश उत्सव पर बहुत-बहुत बधाई।    -जगमीत बराड़, पूर्व सांसद

सरकार ने सिख संगतों और विश्वभर में रहते पंजाबियों की मांग को पूरा किया है। यह फैसला प्रशंसनीय है। केंद्र सरकार को दर्शनों के लिए वीजा नियम सरल बनाने चाहिए। भारत सरकार को पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अमृतसर में विदेश मंत्रालय का कार्यालय खोलना चाहिए।—हरपाल सिंह चीमा, नेता विपक्ष पंजाब विधानसभा

इससे सिख श्रद्धालुओं को श्री करतारपुर स्थित उस गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने तथा प्रार्थना करने का सरल सुअवसर प्राप्त होगा जहां श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के साथ अपने अ‘छे संबंधों का प्रयोग करते हुए अब पाकिस्तान को रास्ता खोलने के लिए मनाना चाहिए।—प्रताप सिंह बाजवा पूर्व अध्यक्ष, पंजाब कांग्रेस

 

Vatika