करतारपुर साहिब कॉरीडोर तक सीधी सड़क का प्रोपोजल केंद्र को भेजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के लोक निर्माण विभाग ने प्रोजैक्ट करतारपुर साहिब कॉरीडोर तक श्रद्धालुओं की सीधी पहुंच बनाने के लिए सड़क के प्रोपोजल को केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। 

पंजाब की ओर से 4 सड़कों पर आधारित अलाइनमैंट प्लान भेजे गए हैं, जिसे भी केंद्र ठीक समझेगा, उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट को फास्ट ट्रैक मोड में पूरा करने की तैयारी की गई है, जिस पर 100 करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत आएगी। इस प्लान के तहत डेरा बाबा नानक की तरफ मौजूदा समय में जाते सड़क मार्गों को कम कैपेसिटी का मानते हुए चहुंमार्गी सड़क की जरूरत बताई है और इसके लिए नैशनल हाईवे से डेरा बाबा नानक व अंतर राष्ट्रीय सीमा तक जाने के लिए चार विभिन्न प्वाइंट्स से अलाइनमैंट प्लान तैयार किया है। लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि केंद्र से अप्रूवल होने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Vatika