करतारपुर कॉरीडोर: स्वागती गेटों का निर्माण कार्य शुरू, अक्तूबर तक पूरे होंगे सभी विकास कार्य

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 10:34 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(कंवलजीत): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को मनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और बाबा सुबेग सिंह गोइंदवाल साहिब कार सेवा वालों ने करतारपुर साहिब में स्वागती गेट बनाने की शुरुआत की। इस दौरान एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक गुरसिमरन सिंह और सहायक कमिश्नर (ज) रमन कोछड़ उपस्थित थे। 

इस अवसर पर रंधावा ने कहा कि कै. अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में करतारपुर कोरीडोर के कार्यों में और तेजी लाई जा रही है और अक्तूबर 2019 तक सभी विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा नानक कस्बे को आते रास्ते पर स्वागती गेट निर्मित किए जाएंगे, जिनके नाम धार्मिक शख्सीयतों के नाम पर रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज डेरा बाबा नानक की दाना मंडी के पास फतेहगढ़ चूडिय़ां/रमदास से आती सड़क पर स्वागती गेट के निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया। इसी तरह काहलांवाली चौक के पास और कलानौर/गुरदासपुर की ओर से आती सड़क गांव हरूवाला-पक्खोके के पास भी स्वागती गेट बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक कस्बे को आने वाली सभी सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। 

Vaneet