Drone से देखिए कैसे जोरों-शोरों से चल रहा है करतारपुर कॉरीडोर का काम

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:22 PM (IST)

अमृतसर: करतारपुर साहिब कॉरीडोर का भारत में निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। निर्माण का कार्य लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया की देखभाल में किया जा रहा है। कॉरीडोर का काम नवंबर 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व से पहले 31 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रख कर किया जा रहा है।

 पैसेंजर टर्मिनल को समय पर तैयार करने के लिए मौजूदा समय में 250 से ज्यादा मजदूर और 30 इंजीनियरों की टीम दिन-रात की 3 शिफ्टों में काम कर रही है, जिससे समय से पहले काम पूरा किया जा सके।
करतारपुर कॉरीडोर के निर्माण का काम पाकिसान की तरफ से भी जोरों-शोरों से चल रहा है। इसकी पाक की तरफ से भी वीडियो जारी की गई है, जिसमें 80 प्रतिशत तक काम मुकम्मल हो चुका है। 

swetha