करतारपुर कॉरीडोर: पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ यात्री काम्पलैक्स का निर्माण कार्य

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 10:49 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(कंवलजीत): करतारपुर कॉरीडोर सम्बन्धी 15 एकड़ में बनने वाले यात्री काम्पलैक्स का कार्य आज पूजा-अर्चना के साथ शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने नारियल फोड़ कर काम्पलैक्स की नींव रखी।

लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन अनिल बंब ने बताया कि यह यात्री काम्पलैक्स दिन-रात कार्य करके अक्तूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस काम्पलैक्स में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व के आयोजन से पूर्व यह काम्पलैक्स बनाकर सरकार के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस कार्य को अधिक तेजी से किया जाएगा ताकि नवम्बर 2019 को मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह से पूर्व इसे पूरा कर लिया जाए। इस अवसर पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के चेयरमैन अनिल बंब, मैनेजर सुखदेव सिंह, जनरल मैनेजर दीप, सुरजीत सिंह तथा सीगल कम्पनी के अधिकारी जतिन्द्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। 

Vaneet