करतारपुर कॉरिडोर: भारत ने पाकिस्तानी इंजीनियरस को भेजा मीटिंग का न्यौता

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 02:57 PM (IST)


चंडीगढ़, दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत ने 15 और 16 फरवरी को पाकिस्तान को बैठक के लिए न्यौता भेजा है। जिसमें कॉरिडोर निर्माण को लेकर दोनों देशों के इंजीनियरस को शामिल होने का आग्रह किया गया है। भारत सरकार का कहना है कि कॉरिडोर के निर्माण में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए दोनों देशों के इंजीनियर विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर लें।

करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए भारत की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। किसानों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। 13 मार्च को करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के बीच वार्ता भी होनी है। इससे पहले भारत चाहता है कि कॉरिडोर निर्माण कार्य में किसी भी तरह की तकनीकी खामियों को दूर कर लिया जाए। दोनों देशों के इंजीनियरस के बीच बैठक कहां होगी, यह पाकिस्तान को भेजे गए न्यौते में जाहिर नहीं किया गया है। संभवत यह माना जा रहा है कि यह बैठक वाघा बॉर्डर पर भी हो सकती है। 

Suraj Thakur