करतारपुर कॉरीडोर: पंजाब सरकार ने शुरू किया सड़कें चौड़ी करने का कार्य

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 10:36 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(कंवलजीत): गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के रास्ते तथा श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर जहां केन्द्र सरकार द्वारा गुरदासपुर, बटाला तथा अमृतसर से डेरा बाबा नानक की ओर आती सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, वहीं पंजाब सरकार ने भी सड़कों के निर्माण कार्य में अपना योगदान डालने के लिए चौक काहलांवाली से लेकर डेरा बाबा नानक, डेरा बाबा नानक से लेकर फतेहगढ़ चूडिय़ां चौक तथा डेरा बाबा नानक से लेकर रमदास रोड पर गांव ठेठरके की पुली तक सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया है। 



इस सम्बन्धी जे.ई. जगदीश सिंह पी.डब्ल्यू.डी. (बी.एंड आर.) ने बताया कि नवम्बर 2019 को मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह से पूर्व इन सड़कों को साढ़े 5-5 फुट दोनों तरफ से चौड़ा कर नवीनीकरण किया जाएगा और इस कार्य को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। 

Vaneet